मैं हूँ आईना….
____
किसी के घर दिवार पर लटका
छोटा सा सामान हु मैं,
हर घर रखी अलमीरा का
आधा हिस्सेदार हु मैं
___
रामू काका की कुटिया हो या
डॉक्टर साहब का मकान बड़ा
मेरी सबके आगन में
पुरी हिस्सेदारी है।
___
राहुल, असलम हो या डेविड
हँ सबसे मेरी यारी है,
सबको मै बस सच दिखलाता
एकलौती मेरी जिम्मेदारी है।
___
खुद की तलाश में
मुझको ढूँढा करते है सब
चलते फिरते जब भी दिख जाता है
आखों से गुफ्तगू करते है,
____
मै भी उम्मीदे पुरी करता
नए लिबास का नूर दिखाता
हस्ते को खुशी का एहसास दिलता
रोते को आशु छलकता
हं मै बस सच दिखलाता हुं।
___
लाख खासियत बस्ती मुझमें
काला गोरा ,लम्बा बौना
सबको मैं दिल से अपनाता हूं,
___
मेरे कद का छोटा होना
घर की आमदानी तक दर्शता हूँ।
___
फरेब बाढ़ इस दुनिया में भी
एक लौता सच्चा साथी हु मैं
बड़े प्यार से रखते मुझको
जो मै टूटा, तो वो टूटेंगे
गर मैं संभला, तो वो निखरेंगे
ऐसी मेरी यारी है
सच ही सच बस बतलाता हूँ
एक लौती मेरी जिम्मेदारी है।
___
नई कमीज हो या शादी का जोड़ा
सब पहले मुझको दिखलाते हैं,
पिया के लिए सजती दुल्हनिया
के नयन पहले मुझसे टकराते हैं।
___
पीढ़ी दर पीढ़ी दर बढ़ती जाति
लोग बदलते ,वक़्त बदला
हालात भी एक ना रह पाते हैं,
अटल अमर सा रहता हूं मैं
लोग मुझे आया करते हैं।
___
Written By - Mr. Mandeep Yadav B.P.T Batch - 2020, Faculty of Physiotherapy & Allied Health Sciences